यह भी पढ़ेंः- RTGS का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब से सुबह 7 बजे से उपलब्ध होगी यह खास सुविधा
मोबाइल डाटा की खपत में इजाफा
– 2014 में 828 मिलियन जीबी सालाना डाटा खपत होती थी।
– 2018 में 46,404 मिलियन जीबी डाटा की खपत हुई।
– 2014 के मुकाबले 2018 में खपत 56 गुना ज्यादा है।
– 2014 में व्यक्तिगत मोबाइल डाटा खपत 0.27 जीबी प्रति यूजर थी
– 2018 में व्यक्तिगत मोबाइल डाटा खपत बढ़कर 7.6 जीबी प्रति यूजर हो गई।
– 2018 में प्रति यूजर वायरलैस डाटा यूसेज में पश्चिम बंगाल, यूपी वेस्ट और आसाम सर्किलों में 100 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई।
– अन्य सभी सर्किलों में 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः- एसबीआई खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना ATM निकालें कैश
वायरलैस डाटा खपत 131 फीसदी का इजाफा
– 2017 में कुल वायरलैस डाटा खपत 20,092 मिलियन जीबी थी
– 2018 में वायरलैस डाटा खपत 131 फीसदी बढ़कर 46,404 मिलियन जीबी पर पहुंची।
– 2014 में वायलैस डाटा खपत केवल 828 मिलियन जीबी थी।
– 2018 के कुल वायरलैस डाटा खपत में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 4जी यूजर्स की रही है।
– 2018 में 40,304 मिलियन जीबी वायरलैस डाटा खपत 4जी तकनीक के जरिए रही।
– 2जी पर 0.95, 3जी पर 12.18 फीसदी और सीडीएमए पर 0.01 फीसदी वायरलैस डाटा खपत रही है।
यह भी पढ़ेंः- लाखों नौकरियों पर लटकी तलवार, वित्त मंत्री ने कहा – सरकार हर सेक्टर का सहयोग कर रही
कंपनियों के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी
– वायरलैस डाटा से 2014 में कंपनियों को 22,265 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था।
– रेवेन्यू में 2018 में करीब ढाई गुना बढ़कर 54,671 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– 2017 में टेलीकॉम कंपनियों को वायरलैस डाटा से 38,882 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था।
यह भी पढ़ेंः- समय से दो साल पहले मिल सकेगा हर भारतीय को अपना घर, सरकार ने किया दावा
पांच सालों में इतना कम हुआ प्रति जीबी डाटा खर्च
– पांच सालों में यूजर्स का प्रति जीबी डाटा खर्च 269 रुपए से घटकर 11.78 रुपए पर आया।
– 2014 में जहां यूजर्स को एक जीबी डाटा के लिए 269 रुपए खर्च करने पड़ते थे।
– वहीं 2015 में यह खर्च घटकर 226 रुपए प्रति जीबी पर आया।
– 2016 में प्रति यूजर 1 जीबी डाटा के लिए खर्च 75.57 रुपए पर आ गया।
– 2017 में 1 जीबी डाटा का औसत खर्च 19.35 रुपए हुआ।
– 2018 में यूजर्स को 1 जीबी डाटा के लिए औसतन 11.78 रुपए खर्च करने पड़े।