उद्योग जगत

ट्रेड यूनियन अधिनियम में संशोधन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों की मान्यता के संबंध में प्रावधान बनाने के लिए ट्रेड यूनियन अधिनियम में संशोधन करने को मंजूरी दे दी।

Jan 02, 2019 / 08:00 pm

Ashutosh Verma

ट्रेड यूनियन अधिनियम में संशोधन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ट्रेड यूनियनों की मान्यता के संबंध में प्रावधान बनाने के लिए ट्रेड यूनियन अधिनियम में संशोधन करने को मंजूरी दे दी। सरकार ने कहा कि Business news in hindi इस अनुमोदन से केन्द्र और राज्य स्तर पर ट्रेड यूनियनों को मान्यता मिलेगी, त्रिपक्षीय निकायों में कामगारों का सच्चा प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा, सरकार द्वारा कामगारों के प्रतिनिधित्व में मनमाने नामांकन को रोका जा सकेगा और मुकदमेबाजी और औद्योगिक असंतोष में कमी आएगी।


यह प्रस्तावित विधेयक सरकार द्वारा त्रिपक्षीय निकायों में कामगारों के प्रतिनिधियों के नामांकन को अधिक पारदर्शी बनाना सुनिश्चित करेगा। इस तरह मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनें औद्योगिक सद्भाव को बनाए रखने में जवाबदेह होंगी। केन्द्र और राज्यस्तर पर ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली ऐसी प्रक्रिया की डुप्लीकेसी रोकी जा सकेगी। मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों को केन्द्र और राज्य स्तर पर विशिष्ट भूमिकाएं सौंपी जा सकेंगी। ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 ट्रेड यूनियनों के पंजीकरण, उनके अधिकारों, दायित्वों और जिम्मेदारियों को देखती है। यह पंजीकृत ट्रेड यूनियनों को कानूनी और कॉर्पोरेट वैधता प्रदान करती है।
(यह खबर न्यजू एजेंसी आर्इएएनएस से प्रेषित की गर्इ है। पत्रिका ने हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Industry / ट्रेड यूनियन अधिनियम में संशोधन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.