scriptरिलायंस पावर में इन निवेशकों ने दिखाई रुचि, ये है 2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना | these companies interested in investing in reliance power | Patrika News
उद्योग जगत

रिलायंस पावर में इन निवेशकों ने दिखाई रुचि, ये है 2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

– कतर और अबू धाबी के सरकारी संपत्ति कोष के साथ निजी इक्विटी केकेआर ने रिलायंस पावर में निवेश रूचि दिखायी है।
– रिलायंस पावर के प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

Feb 19, 2019 / 03:42 pm

Dimple Alawadhi

reliance power

रिलायंस पावर में इन निवेशकों ने दिखाई रुचि, ये है 2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

नई दिल्ली। कतर और अबू धाबी के सरकारी संपत्ति कोष के साथ निजी इक्विटी केकेआर ने रिलायंस पावर में निवेश रूचि दिखायी है। रिलायंस पावर के प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर 2,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। निवेश बैंक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

मुकेश अंबानी नहीं बल्कि इस बैंक ने निकाला अनिल अंबानी की परेशानियों का हल, बनाया ये प्लान


कंपनी ने कोई भी टिप्पणी करने से किया इनकार

सूत्रों ने कहा कि विविध कारोबार से जुड़े अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने प्रस्तावित हिस्सेदारी बिक्री के लिए जे पी मोर्गन को बैंकर नियुक्त किया है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तकों की कंपनी में अपनी सीधी 30 फीसदी हिस्सेदारी में से 18 से 19 फीसदी बेचने की योजना है। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद उनकी सीधे और परोक्ष रूप से शेयरधारिता 51 फीसदी रह जाएगी।

यह भी पढ़ें

नीता अंबानी से ऐसे अलग है टीना अंबानी का लाइफस्टाइल, दोनों में सिर्फ एक चीज है कॉमन


इन कंपनियों को रिलायंस पावर में हिस्सेदारी खरीदने में रूचि

कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, ब्लैकस्टोन, टीपीजी और केकेआर बड़ी इकाइयां हैं जिनकी रिलायंस पावर में हिस्सेदारी खरीदने में रूचि है। पिछले सप्ताह रिलायंस समूह ने अपने 90 फीसदी से अधिक कर्जदाताओं के साथ एक समझौता किया। इस समझौते के तहत वे सितंबर तक प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे कोई भी शेयर नहीं बचेंगे। साथ ही समूह तय किस्तों का भुगतान भी करता रहेगा।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Industry / रिलायंस पावर में इन निवेशकों ने दिखाई रुचि, ये है 2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो