Europe और London के मुकाबले India में लोगों को मिल रही है ज्यादा Jobs, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अब टेलीकॉम लगाएंगी चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब टेलीकॉम कंपनियां भी इन सभी ऐप्स पर रोक लगाने की तैयारी कर रही हैं। ये कंपनियां सरकार के आदेश का इंतजार कर रही हैं। आदेश मिलते हीे कंपनियां एक्शन मोड पर आ जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां इन ऐप्स को रोकने के लिए बिल्कुल वैसा ही स्टेप लेंगी जैसा किसी वेबसाइट को रोकने के लिए लिया जाता है। इन भी ऐप्स के लिंक और इनसे जुड़े डाटा को रोक दिया जाएगा।
Google और Apple Store से हटने के बाद Tiktok ने दी सफाई, China के साथ नहीं कर रहे हैं Data Share
टेक्रोलॉजी है मौजूद
टेलीकॉम कंपनियों की माने तो उनके पास वो तमाम तकनीक मौजूद है जिससे किसी भी ऐप को रोक जा सकता है। इसके लिए ऐप के आईपी पर रोक लगाने की जरुरत होती है। एप अपनेे आप डीएक्टवट हो जाता है। आपको बता देंं कि एलएसी को लेकर चीन और भारत के बीच काफी टंशन चल रही हैं। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच काफी तनातनी बढ़ गई है। यही वजह है कि केंद्र सरकार चीन की इकोनॉमी से जुड़ी चीजों पर प्रहार कर रहा है।