IPL की आठों टीमों के कप्तानों ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक टाटा नेक्सन कार पर हस्ताक्षर किए।
•Apr 07, 2018 / 07:35 pm•
Manoj Kumar
टाटा नेक्सन आईपीएल के इस 11वें सीजन का आधिकारिक साझेदार है। आईपीएल की शुरूआत होने से पहले इसकी आठों टीम के कप्तानों ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एक टाटा नेक्सन कार पर हस्ताक्षर किए। कंपनी इस कार को नीलाम करेगी और उससे मिलने वाली राशि टाटा कैंसर केयर ट्रस्ट को देगी जो देश के कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का काम रहा है।
कंपनी ने कहा कि हाल में देश में कैंसर के मामलों में आई तेजी के मद्देजनर यह आवश्यक हो गया है कि लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाई जाए ताकि वे नियमित जांच कराएं। कैंसर को जानलेवा होने से पहले की उसका उपचार हो सके। देर से जांच की जोखिमों को देखते हुए टाटा ट्रस्ट कैंसर की समय पर पहचान के लिए अभियान चला रहा है।
लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के टाटा ट्रस्ट के अभियान के गति देने के लिए टाटा नेक्सन और आईपीएल की साझेदारी का उपयोग किया जा रहा है और आईपीएल की आठों टीम के कप्तानों के हस्ताक्षरित कार की नीलामी से मिलने वाली राशि का कैंसर पर शोध में व्यय किया जाएगा।
Hindi News / Photo Gallery / Business / Industry / कैंसर जागरूकता फैलाएंगे टाटा नेक्सन-आईपीएल टीमें