मारुति की गाडिय़ों की बंपर बिक्री
– मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2020 में कुल 1,53,223 यूनिट्स की बिक्री की।
– नवंबर 2019 में कंपनी ने कुल 150,630 यूनिट्स की बिक्री की थी।
– पिछले साल के मुकाबले इस नवंबर महीने में मारुति की बिक्री में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
– अक्तूबर 2020 से तुलना की जाए तो इस महीने मारुति के 1,82,448 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
– अक्तूबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– नवंबर 2020 में 135,775 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई।
– नवंबर 2019 में कंपनी ने 1,39,133 यूनिट्स की बिक्री की थी।
– नवंबर 2019 के मुकाबले नवंबर 2020 में मारुति की बिक्री में 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
– महीने दर महीने की बिक्री की बात करें, तो अक्तूबर 2020 में मारुति के 1,63,656 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
– अक्तूबर 2020 के मुकाबले नवंबर 2020 में कंपनी की भारतीय बाजार में 17 फीसदी बिक्री घटी है।
यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेल्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के आंकड़ें आने के बाद सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा
– टाटा मोटर्स ने साल-दर-साल आधार पर नवंबर में कुल बिक्री में 20.73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
– नवंबर में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में टाटा मोटर्स लिमिटेड की बिक्री 49,650 वाहनों (यूनिट) की रही है।
– नवंबर 2019 में यह आंकड़ा 41,124 यूनिट का था।
– कुल घरेलू बिक्री नवंबर 2019 में 38,057 यूनिट से बढ़कर 47,859 यूनिट हो गई, जिसमें 26 फीसदी का इजाफा देखा गया।
– समीक्षाधीन माह में कुल यात्री वाहन की बिक्री 108 प्रतिशत बढ़ी है।
– पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 10,400 यूनिट के मुकाबले 21,641 यूनिट हो गई।
– कमर्शियल वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन अवधि के दौरान 30,588 यूनिट से 9 फीसदी बिक्री घटकर 27,982 यूनिट रह गई।
बजाज ऑटो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी
– दोपहिया और कमर्शियल वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने साल-दर-साल के आधार पर नवंबर के दौरान कुल बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
– समीक्षाधीन माह के दौरान पिछले साल के नवंबर की तुलना में कुल बिक्री 4,03,223 इकाइयों से बढ़कर 4,22,240 इकाई हो गई है।
– बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री में पिछले साल नवंबर में 2,07,775 यूनिट के मुकाबले 1,98,933 यूनिट की बिक्री हुई।
– 2019 में नवंबर महीने के दौरान 1,95,448 यूनिट्स से कंपनी का कुल निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 यूनिट हो गया है।
– दोपहिया वाहनों कुल बिक्री पिछले साल नवंबर में बेची गई 3,43,446 इकाइयों से 12 फीसदी बढ़कर 3,84,993 यूनिट हुई।
– समीक्षाधीन माह में कमर्शियल वाहन की बिक्री 38 फीसदी घटकर 37,247 यूनिट रही। जो पिछले वर्ष समान अवधि में 59,777 यूनिट थी।
एसकोट्र्स और आयशर मोटर्स की बिक्री में इजाफा
– एसकोट्र्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ी है।
– कुल बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 10,165 यूनिट हां चुकी है।
– इस अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 9,662 यूनिट रही है।
– एक्सपोर्ट सालाना आधार कमर्शियल व्हीकल पर 91.3 फीसदी बढ़कर 503 यूनिट रहा है।
– आयशर मोटर्स की कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 3.2 फीसदी बढ़ी है।
– कंपनी की कमर्शियल व्हीकल बिक्री 3594से बढ़कर 3710यूनिट रही है।
– कमर्शियल व्हीकल एक्सपोर्ट 502 से घटकर 473 यूनिट रह गया।
– घरेलू कमर्शियल व्हीकल बिक्री 4.7 फीसदी बढ़कर 3,088 यूनिट रही है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार को झटका, एक दशक के उच्चतम स्तर से नीचे आया मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में गिरावट
– हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात सहित कुल बिक्री में 2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
– कंपनी ने नवंबर 2019 में 60,500 इकाइयों की बिक्री की थी, जबकि इस नवंबर में केवल 59,200 इकाइयों की बिक्री की।
– पिछले वर्ष के इसी माह में कुल 44,600 इकाइयों बेची थी, वहीं इस साल नवंबर में 48,800 इकाइयों की घरेलू बिक्री हुई।
– नवंबर 2019 के दौरान 15,900 इकाइयों का निर्यात किया गया था, जो इस नवंबर में 34.6 प्रतिशत घटकर 10,400 इकाई रह गया।