स्पाइसजेट का ये ऑफर 20 अगस्त 2015 से शुरू होगा और 22 अगस्त 2015 की मध्य रात्रि तक चलेगा, जिसमें 25 अगस्त 2015 से 26 मार्च 2016 की यात्राएं मान्य होंगी। ऑफर में सबसे कम किराया 799 रूपए दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-गोवा, बेंगलुरू-कोच्चि, मदुरई-चेन्ने, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता- अगरतला रूट और अन्य रूटों के लिए रखा गया है। इस ऑफर में स्पाइसजेट के डोमेस्टिक नेटवर्क के अंदर डायरेक्ट फ्लाइटों के लिए ही मान्य है।