यह भी पढ़ेंः- जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा
2020 की शुरुआत में स्पाइसजेट में मैक्स की वापसी पर बात करते हुए कंपनी के सीईओ किरण कोटेश्वर के अनुसार फिर से प्रमाणित होने के बाद विमान के संचालन के लिए एयरलाइन को 25 या उससे अधिक विमान मिल सकते हैं। कोटेश्वर ने कहा, “हम तिमाही आधार पर क्षमता वृद्धि के बारे में विचार करते हैं। 2020 की शुरुआत में मैक्स की अनुमानित वापसी के साथ हमारे निपटान में 25 से अधिक विमान आएंगे।” एयरलाइन के पास 150 से अधिक ऑर्डर हैं।
यह भी पढ़ेंः- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में शिविंदर के बाद अब भाई मलविंदर सिंह भी गिरफ्तार
हाल ही में बोइंग ने कहा था कि वह एयरक्राफ्ट को फिर से उड़ान संचालन की अनुमति प्रमाणित कराने के लिए भारत के डीजीसीए सहित वैश्विक एविएशन रेगुलेट्र्स के साथ संपर्क में है। कोटेश्वर ने कहा, “मैक्स की वापसी हमें संचालन की सुनिश्चितता प्रदान करने के साथ-साथ 737 एनजीएस पर हमारी निर्भरता को कम करने में मदद करेगी।” उन्होंने कहा, “इसके बंद हो जाने के चलते ना सिर्फ हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा बल्कि इससे हमारी विकास और विस्तार की योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।”