ये भी पढ़ें:
Telecom Sector Crisis : 7.88 लाख करोड़ का कर्ज, कैसे मिटेगा मर्ज? 5 लाख का बीमा कवर दरअसल रेलयात्री की स्मॉर्टबस सेवा दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, शिमला, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, और मनाली से शुरू होने वाले कुछ लोकप्रिय मार्गों पर IntrCity Smart Bus सेवा को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है और बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, विजयवाड़ा, मदुरै में इसका विस्तार किया है। यात्रियों को 5 लाख रुपए तक का बीमा मुहैया करा रही है। जिसमें चोट लगने से लेकर व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फॉर्च्यून की
‘Business Person of the Year’ की लिस्ट में तीन भारतीय शामिल, टॉप पर सत्या नडेला कैसे काम करेगी यह सुविधा रेलयात्री के सीईओ और को-फाउंडर मनीष राठी के मुताबिक इंट्रीसिटी स्मार्टबस को तीन प्रमुख चीजो, ऑन-टाइम प्रदर्शन, सुरक्षा और व्यक्तिगत सहायता के लिहाज से बनाया गया है। इसमें IoT डिवाइस, 24×7 कमांड सेंटर स्थापित करके किसी भी यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके यात्री बीमा कवर से लैस होंगे। ताकि उन्हें जोखिम के स्थिति में पर्याप्त सुविधा कंपनी के तरफ से मिल सके। वहीं आईसीआईसीआई लोबांर्ड के कार्यकारी निदेख संजीव मंत्री के मुताबिक रेलयात्री की इस अनूठी के साथ आईसीआईसीआई जुड़कर बेहत उत्साहित क्यों क्योंकि इस अनूठी पहल से यात्री अब परेशानी मुक्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।