यह भी पढ़ेंः- देश में 80 रुपए पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल 71 रुपए प्रति लीटर पार
अध्ययन का अनुमान है कि 5जी फोन की हिस्सेदारी 2020 में 10 फीसदी से बढ़कर 2023 तक 56 फीसदी हो जाएगी। अटवाल ने कहा, “मोबाइल फोन के प्रमुख निर्माता मौजूदा 4 जी फोन की जगह लेने वाले 5 जी कनेक्टिविटी तकनीक की तलाश करेंगे।” गार्टनर की ओर से कहा गया कि 2020 में स्मार्टफोन बाजार की वृद्धि दर 2.9 फीसदी होगी। अटवाल ने कहा, “स्मार्टफोन की बिक्री वृद्धि को फिर से सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल निर्माता 5-जी की सुविधाओं के साथ तेज गति, बेहतर नेटवर्क उपलब्धता और सुरक्षा के साथ आने वाले फोन पर जोर देना शुरू कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ेंः- कॉरपोरेट कर कटौती के बाद 3.5-3.6 फीसदी रह सकता है राजकोषीय घाटा
अटवाल ने कहा कि 5-जी स्मार्टफोन के परिणामस्वरूप मोबाइल फोन के बाजार में फिर से वापसी की उम्मीद है और इसके 2020 में 2.9 फीसदी विकास दर की संभावना है। गार्टनर के ताजा पूवार्नुमान के अनुसार, दुनियाभर में कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल जैसे उपकरणों में 3.7 फीसदी की गिरावट आएगी।