उद्योग जगत

रेलवे ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, पिछले साल से अक्टूबर में 10 फीसदी बढ़ी कमाई

पिछले साल के मुकाबले माल ढुलाई से होने वाली कमाई में में 9 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी
रेलवे की ओर से पिछले साल के मुकाबले समान अवधि में 15 फीसदी ज्यादा लोड र्दज किया

Nov 02, 2020 / 08:58 am

Saurabh Sharma

train

नई दिल्ली। कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने सराहनीय काम किया है। जिसका फल भी उसे मिल रहा है। कोरोना काल के बावजूद रेलवे की कमाई सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। खासकर माल ढुलाई से होने वाली कमाई में। पैसेंजर टिकट में अभी कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला है। ऐसे में कंपनी को कमाई का सहारा माल ढुलाई ही है। अगर तुलना पिछले साल से करें तो इस साल अक्टूबर में माल ढुलाई में 15 फीसदी की तेजी और उससे होने वाली कमाई में 10 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रेलवे की ओर से किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं।

माल ढुलाई 15 फीसदी ज्यादा
कोरोना महामारी के बावजूद अक्टूबर 2020 में भारतीय रेल ने माल ढुलाई और कमाई की रफ्तार बनाए रखते हुए, पिछले साल की इसी अवधि की ढुलाई और कमाई के आंकड़े को पार कर लिया। रेलवे मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में रेलवे ने कुल 10.816 करोड़ टन लोड दर्ज किया, जो पिछले साल के 9.375 करोड़ टन के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है।

यह भी पढ़ेंः- बंदरगाह से आपके हाथों तक पहुंचते-पहुंचते 20 से 25 रुपए महंगा हो जाता है विदेशी प्याज, जानिए क्या है गणित

इतनी हुई कमाई
बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान रेलवे ने माल ढुलाई से 10,405.12 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल की 9,536.22 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 868.90 करोड़ रुपए करीब 10 फीसदी अधिक है। 10.816 करोड़ टन लोड में 4.697 करोड़ टन कोयला, 1.468 करोड़ टन लौह अयस्क, 50.3 लाख टन खाद्यान्न, 59.3 लाख टन उर्वरक और 66.2 लाख टन सीमेंट क्लिंकर को छोड़कर शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- आ गए Petrol और Diesel के फ्रेश Price, जानिए आपके शहर में कितने हो गए हैं दाम

रेलवे दे रहा है छूट
रेल द्वारा माल ढुलाई को बहुत ही आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतें और छूट प्रदान की जाती हैं। मंत्रालय ने कहा कि माल ढुलाई में सुधार को संस्थागत रूप दिया जाएगा। नए व्यवसाय को आकर्षित करने और मौजूदा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए, रेल मंत्रालय ने लोहा और इस्पात, सीमेंट, बिजली, कोयला, ऑटोमोबाइल क्षेत्रों और रसद सेवा प्रदाताओं के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की हैं।

Hindi News / Business / Industry / रेलवे ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, पिछले साल से अक्टूबर में 10 फीसदी बढ़ी कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.