15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब श्रीलंका में शुरू होगा पीवीआर, इस तरह की होंगी सुविधाएं

38454 वर्गफीट का है श्रीलंका में पीवीआर सिनेमा 1176 दर्शकों के बैठने की क्षमता, बने हुए हैं दो मंजिल

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 08, 2019

PVR Cinema

नई दिल्ली। देश की अग्रणी और सर्वाधिक प्रीमियम फिल्म एक्जिबिशन कंपनी पीवीआर सिनेमा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना कारोबार बढ़ाते हुए शुक्रवार को श्रीलंका के बाजार में प्रवेश करने का एलान किया। कंपनी ने आज बताया कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के वन गैले फेस माल में पीवीआर लंका खोला है। पीवीआर ने फिल्म देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हुए पीवीआर लंका में प्रीमियम फार्मेट्स जैसे लक्जरी सिनेमा, पीवीआर लक्ज और युवाओं तथा उनके परिवारों के लिए विशेष आडिटोरियम पीवीआर प्लेहाउस शुरू किया है।

यह भी पढ़ेंः-एपीडा ने रखा 2022 तक कृषि उत्पाद निर्यात लक्ष्य 60 अरब डॉलर

श्रीलंका के बाजार में प्रवेश करने पर खुशी जताते हुए पीवीआर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि श्रीलंका में प्रवेश चालू वित्त वर्ष की हमारी कार्ययोजना का हिस्सा था और हमें प्रसन्नता है कि हमने यह सफलता हासिल की। दोनों देशों के बीच सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में इससे नये रास्ते खुलेंगे। हमारा ध्येय नयी अवधारणा पर क्षेत्रीय कंटेट को श्रीलंका के दर्शकों के लिए सुलभ बनाना है। भारतीय फिल्म उद्योग पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ा है और विश्वभर में इसके प्रशंसकों बने है। पीवीआर इन प्रशंसकों तक नवाचार और विस्तार से अपनी पहुंच बनाना चाहता है।

यह भी पढ़ेंः-मूडीज ने बिगाड़ा का बाजार का मूड, सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का, निफ्टी 12000 अंकों से नीचे

बिजली ने बताया कि श्रीलंका में पीवीआर सिनेमा 38454 वर्गफीट में है और इसमें 1176 दर्शकों के बैठने की क्षमता के साथ दो मंजिल में स्थित है । कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि श्रीलंका में पीवीआर के पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा कि यहां की बाजार स्थिति भी भारतीय बाजार की तरह ही है जिससे उत्पाद बहुत आसानी से डिजाइन करने में मदद मिली। श्रीलंका में भारतीय कटेंट बहुत पसंद किया जाता है और हम यहां के सिनेमाप्रेमियों को संपन्न और विस्तृत अनुभव प्रदान कराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंः-सोना 200 रुपए टूटकर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 985 रुपए कमजोर

पीवीआर ने भारत में 1997 में अपने कारोबार की शुरुआत की और पीछे मुड़कर नहीं देखा। पीवीआर ने शुरुआत से मनोरंजन हासिल करने का तरीका बदल दिया। कंपनी की 70 शहरों में 171 संपत्तियां हैं और सालाना 10 करोड़ दर्शक लुत्फ उठाते हैं।