सरकार द्वारा Chinese Apps पर प्रतिबंद के बाद Telecom Companies उठाएंगी बड़ा कदम
सोशल मीडिया पर शुरू हुई नई डिमांड
सोशल मीडिया पर अब लोग पेटीएम, बिग बास्केट, जोमेटो समेत दूसरे मोबाइल ऐप को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्य का कहना है कि अगर सरकार वाकई इस मामले में गभीर है तो चीन में निर्मित सभी तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रतिबंध लगना काफी जरूरी है। ताकि चीन को बड़ा झटका दिया जा सके।
भारतीय लोगों का कहना है कि पेटीएम, बिग बास्केट व जोमैटो जैसी कंपनियों में चीन की कंपनी अलीबाबा का निवेश है। अलीबाबा कंपनी का ही यूसी ब्राउजर और यूसी वेब है। जब सरकार इन दोनों पर बैन लगा सकती है तो पेटीएम, बिग बास्केट और जोमैटो पर बैन क्यों नहीं लगना चाहिए।
Europe और London के मुकाबले India में लोगों को मिल रही है ज्यादा Jobs, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इन चीनी कंपनियों का बड़ा निवेश
चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा और आंट फाइनेंशियल का भारत की चार प्रमुख कंपनियों पेटीएम, स्नैपडील, बिगबास्केट और जोमैटो में 2.6 अरब यानी 18 हजार करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट है। वहीं टेनसेंट और दूसरी कंपनियों की ओर से ओला, स्विगी, हाइक, ड्रीम11 और बायजूस में 2.4 अरब डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपए का निवेश है।
अगर बीते चार सालों की बात करें तो भ्रत के स्टार्टअप में चीनी कंपनियों के निवेश में करीब 12 गुना का इजाफा हुआ है। 2016 में भारतीय स्टार्टअप में चीन की कंपनियों का निवेश 38.1 लाख डॉलर यानी लगभग 2,800 करोड़ रुपए था, जो साल 2019 में बढ़कर 4.6 अरब डॉलर यानी लगभग 32 हजार करोड़ रुपए हो गया।