ऐसे होगी पेमेंट
आईआरसीटीसी की इस घोषणा के बाद अब पैसेंजर्स कार्ड को pos (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन के जरिए स्वाइप कर पेमेंट कर सकेंगे। इससे पैसेंजर्स को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही वेंडर्स द्वारा ज्यादा चार्ज वसूलने पर भी लगाम लगेगा। एक्सप्रेस ट्रेनों में हर बोगी में कम से कम 8 PoS मशीनें होंगी। लेकिन 15 फरवरी तक एक अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में PoS मशीनें उपलब्ध हैं कि नहीं।
बिल ना मिलने पर पैसे देने की जरूरत नहीं
इस संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि इस काम को 31 मार्च से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। अगर खाने का बिल नहीं दिया जाता है तो पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही गोयल ने साफ-साफ कहा था कि ट्रेन में ‘Tips’ देने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं IRCTC ने कहा था कि फिलहाल पैंट्री कारों के लिए 2191 मशीनें मुहैया कराई गई हैं। आने वालों दिनों और मशीनें मुहैया कराई जाएंगी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।