उद्योग जगत

रेलवे की नई सौगात, अब सफर के दौरान यात्री फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का उठा सकेंगे आनंद

भारतीय रेल अब आपको विडियो स्ट्रीमिंग की खास सुविधा देगा
इस सुविधा के लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी

Aug 04, 2019 / 10:49 am

Shivani Sharma

नई दिल्ली। अब से ट्रेन में यात्रा करते समय अगर आपका टाइम पास नहीं होता है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि भारतीय रेल अब आपको विडियो स्ट्रीमिंग की खास सुविधा देने वाला है। इस सुविधा का लुत्फ उठाकर आप अपने सफर का मजा ले सकते हैं। ट्रेन के साथ-साथ यह सुविधा आपको रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगी। रेलवे के इस फैसले से यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या फिर लैपटॉप में अपने पसंदीदा टीवी शो और फिल्में देख सकेंगे। इसके साथ ही वे अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकेंगे।


रेल मंत्री ने किया ट्वीट

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है । उन्होंने कहा है कि ‘यात्री इसे पसंद करेंगे। जल्द ही ट्रेनों और स्टेशनों पर अपने पसंदीदा फिल्में, शोज और म्यूजिक स्ट्रीम करें।’ सरकार की इस नई योजना के जरिए यात्रियों को काफी आराम मिलेगा। इसके साथ ही सफर के दौरान यात्री गाने सुनने, प्रोग्राम देखने का मजा भी उठा सकेंगे।


ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में बंधन बैंक 187 नई शाखाएं खोलेगा, RBI से जल्द मिल सकती है मंजूरी

जल्द उठा सकेंगे लाभ

यह योजना कब से लागू होगी। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यात्री जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा इस योजना के लिए रेलवे का स्ट्रीमिंग पार्टनर कौन होगा, रेलवे की ओर से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाईफाई सुविधा वाला देश का 2000वां स्टेशन बन गया है।


तरक्की कर रहा भारतीय रेल

आज के समय में भारतीय रेलवे तेजी से तरक्की कर रहा है। वंदे भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की सफलता का मुख्य कदम है। आने वाले दिनों में जल्द ही भारतीय बुलेट ट्रेन में भी सफर करने का आनंद उटा पाएंगे। इसके साथ ही बता दें कि रेलवे पर लगाए गए फ्री वाई-फाई का लाभ भी देश की जनता उठा रही है। रेलयात्रियों के लिए देशभर में 2 हजार स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। पहले चरण में देश के 1600 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Industry / रेलवे की नई सौगात, अब सफर के दौरान यात्री फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का उठा सकेंगे आनंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.