उद्योग जगत

अब मोबाइल एप से साफ करवा सकेंगे रेलवे कोच

इस एप के जरिए शिकायत
करने के 15 मिनट के अंदर ही हो जाएगी कोच व टॉयलेट की सफाई

Jun 06, 2015 / 02:17 pm

अमनप्रीत कौर

train

नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान का फायदा अब ट्रेन में भी मिल सकेगा। भारतीय रेलवे जल्द ही मोबाइल एप लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए यात्री अपना रेलवे कोच या टॉयलेट साफ करवा सकेंगे। “क्लीन माय कोच” नामक एप के जरिए शिकायत करने के 15 मिनट के अंदर ही समाधान किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे में यह एप कामयाब रहा है और अब जल्द ही रेलवे के अन्य सभी जोन्स में लागू किया जाएगा। यह सुविधा लंबी दूरी की ट्रेनों में ही मिलेगी।

अधिकतम रेलों में हाउसकीपिंग की सुविधा होती है, लेकिन यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में हाउसकीपिंग स्टाफ को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऎसे में इस एप की मदद से हाउसकीपिंग स्टाफ तक पहुंचा जा सकता है। गौरतलब है कि मोदी सरकार के आने के बाद रेलवे बोर्ड में एक हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट सेट अप किया गया है, यह ट्रेन की सफाई के साथ साथ ए, बी और सी क्लास स्टेशन की भी सफाई करता है।

Hindi News / Business / Industry / अब मोबाइल एप से साफ करवा सकेंगे रेलवे कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.