यह भी पढ़ेंः- ‘शत्रु संपत्ति’ को बेचकर सरकार ने कमाए लिए 1900 करोड़, जानिए पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक कैडिला फार्मास्युटिकल्स और आइपीसीए लैब्रोरेट्रीज समेत कई फार्मा कंपनियों के करीब 50 दवा ब्रांड सीडेस्को की कार्रवाई की जद में आए हैं। जांच में उल्टी रोकने में कारगर कैडिला फार्मास्युटिकल्स की स्टॉपवॉम दवा में गड़बड़ी पाई गई। इसके अलावा आइपीसीए लैब्रोरेट्रीज की कोलेस्ट्रॉल की दवा एटरमैक्स-20 को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया के प्लेन्स को उड़ाएंगे जेट के 50 कमांडर, 200 केबिन क्रू मेंबर्स करेंगे सेवा
कंपनियों से दवाओं के गड़बड़ बैच तुरंत बाजार से हटाने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक सीडेस्को को अगर दवा कंपनियों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो उनपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। सीडेस्को की टीम इन कंपनियों की फैक्ट्री में जाकर दवाओं की गुणवत्ता की जांच कर सकती है।