यह भी पढ़ेंः- Passenger Fares से Indian Railways की कम हो गई कमाई, माल भाड़े से करीब 2800 करोड़ रुपए बढ़ाई
छोटे और गांवों में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्रालय से नई उदय योजना के बारे में विस्तार से बात की है। जिसकी बजट में घोषणा होने की उम्मीद है। बिजली उपलब्धता के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश के सभी बड़े शहरों में 23 से 24 घंटे तक बिजली मुहैया कराई जा रही है। वहीं बात छोटे शहरों की करें तो 22 और गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली रोजाना उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे शहरों और गांवों में 24 घंटे बिजली देना लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले की योजनाओं को खत्म कर एक या दो योजनाओं में समेट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को केंद्र से बिजली क्षेत्र से जुड़े सभी लाभ प्राप्त करने के लिए नुकसान को कम करना होगा।
यह भी पढ़ेंः- Onion Prices: प्याज का बंपर उत्पादन होने का अनुमान, कीमतों में आएगी भारी कमी
कंपनियों के नुकसान को लाया जाएगा 15 फीसदी से नीचे
आरके सिंह ने कहा कि अब उनका लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों के नुकसान को 15 फीसदी से नीचे लाने का है। उन्होंने कहा कि राज्यों को अब सब्सिडी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। उदय योजना के माध्यम से सरकार बिजली वितरण कंपनियों के नुकसान को 22 फीसदी से 18 फीसदी पर लेकर आई है। अब इसे 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते साल सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली खरीद के लिए साख पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है।