उद्योग जगत

Budget 2020 : Power Sector में मिलेगी बड़ी राहत, New UDAY Scheme का हो सकता है ऐलान

छोटे शहरों और गांवोंं में 24 घंटे बिजली देने का रखा है लक्ष्य
बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को 15 फीसदी से कम करना होगा
एक फरवरी को बजट 2020 पेश करेंगी वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण

Jan 28, 2020 / 01:56 pm

Saurabh Sharma

New UDAY scheme may be announced in Budget 2020

नई दिल्ली। देश की बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने और उन्हें वित्तीय रूप मजबूत करने की दिशा में उदय योजना की शुरूआत की गई थी, जो पूरी तरह से सफल हुई थी। अब इसमें और सुधार करते हुए नई उदय योजना का बजट में ऐलान हो सकता है। जिसके संकेत बिजली मंत्री आरके सिंह ने दिए हैं। आपको बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट 2020 पेश करेंगी।

यह भी पढ़ेंः- Passenger Fares से Indian Railways की कम हो गई कमाई, माल भाड़े से करीब 2800 करोड़ रुपए बढ़ाई

छोटे और गांवों में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य
पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्रालय से नई उदय योजना के बारे में विस्तार से बात की है। जिसकी बजट में घोषणा होने की उम्मीद है। बिजली उपलब्धता के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश के सभी बड़े शहरों में 23 से 24 घंटे तक बिजली मुहैया कराई जा रही है। वहीं बात छोटे शहरों की करें तो 22 और गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली रोजाना उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे शहरों और गांवों में 24 घंटे बिजली देना लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पहले की योजनाओं को खत्म कर एक या दो योजनाओं में समेट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को केंद्र से बिजली क्षेत्र से जुड़े सभी लाभ प्राप्त करने के लिए नुकसान को कम करना होगा।

यह भी पढ़ेंः- Onion Prices: प्याज का बंपर उत्पादन होने का अनुमान, कीमतों में आएगी भारी कमी

कंपनियों के नुकसान को लाया जाएगा 15 फीसदी से नीचे
आरके सिंह ने कहा कि अब उनका लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों के नुकसान को 15 फीसदी से नीचे लाने का है। उन्होंने कहा कि राज्यों को अब सब्सिडी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। उदय योजना के माध्यम से सरकार बिजली वितरण कंपनियों के नुकसान को 22 फीसदी से 18 फीसदी पर लेकर आई है। अब इसे 15 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते साल सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली खरीद के लिए साख पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Industry / Budget 2020 : Power Sector में मिलेगी बड़ी राहत, New UDAY Scheme का हो सकता है ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.