खराब Cibil Score के बावजूद आसानी से मिलेगा Loan, यहां करें अप्लाई
आपको मालूम हो कि अभी 43 हुई एजीएम ( Reliance AGM ) में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की थी कि रिलायंस रिटेल बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने जिओ प्लेटफार्म में अपनी हिस्सेदारी बेची है । जिओ प्लेटफार्म में हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को 9.9 फ़ीसदी की हिस्सेदारी बेचने के साथ हुई थी ।
अमेजन ( Amazon ) रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail ) में जियो मार्ट ( Jio Mart ) के लिए हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके जरिए अमेजन जियो मार्ट में प्रफरेंशियल एक्सेस पा जाएगी। जियो मार्ट ( Jio Mart ) रिलायंस की रिटेल इकाई की ई-कॉमर्स कंपनी है।
लॉकडाउन में धड़ाधड़ साइन की डील- रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) ने इस साल अप्रैल से लेकर अब तक करीबन 20 अरब डॉलर की राशि जुटाई है। इसमें गूगल और फेसबुक ( Facebook ) जैसी कंपनियों ने हिस्सेदारी खरीदी है। इन डील्स की बदौलत कंपनी ने खुद को वक्त से पहले कर्ज मुक्त घोषित कर दिया । अब एक बार फिर से अंबानी ने रीटेल के बिजनेस ( Retail business ) में डील्स की शुरूआत कर दी है । देखने वाली बात होगी कि ये सिलसिला कहा थमेगा और कंपनी के इतिहास में कौन सी नई इबारत लिखेगा।