आपको मालूम हो कि आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी है।
SBI में है ताबड़तोड़ कमाई का मौका, मिल सकता है दोगुना रिटर्न25 रूपए होगी कीमत- मदर डेयरी ( MOTHER DAIRY ) के प्रबंध निदेशक ( MANAGING DIRECTOR ) संग्राम चौधरी का कहना है कि नया हल्दी दूध ( mother dairy turmeric milk ) डेयरी के सभी बूथ और चैनल भागीदारों की दुकानों पर ग्लास बोतल पैकिंग में 25 रूपए की किफायती कीमत पर उपलब्ध यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये कंपनी का पहला रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पादों वाला प्रोडक्ट ( immunity booster turmeric milk ) होगा।
इम्युनिटी बढ़ाने की है जरूरत- कोरोना को मात देने में इम्यूनिटी का बड़ा रोल है यहीं वजह है कि आयुष मंत्रालय ने पूरे देस को हल्दी दूध पीने की अपील की है। चौधरी ने इस दूध के बारे में बताते हुए कहा कि ‘हल्दी और दूध का काढ़ा जिसे टरमेरिक लाटे कहा जाता है, को आज दुनिया भर में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।‘ दरअसल हल्दी में एक फ्लेवोनाइड करक्युमिन होता है, जो इम्युनिटी यानि शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है और बीमारी से जल्दी ठीक होने में मदद करता है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि मदर डेयरी का ये प्रोडक्ट मार्केट में कितना सफल होता है।