मोबाइल की कीमतों पर भी पड़ा असर- व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने कंपोनेन्ट्स और एक्सेसरीज को क्लियर कर दिया है जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ा है. आज मोबाइल फोन्स जीएसटी ( GST ) बढ़ने और इंपोर्ट रुकने के कारण 10 से 15 फीसदी तक महंगे ( Mobile Phone Price Increased ) हो चुके हैं। फिलहाल मार्केट में इन चीजों की इतनी कमी है कि कुछ एक्सेसरीज की कीमत तो 40 से 50 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं।
रूपए की कीमत गिरने का भी है असर- ये चीजों की कीमतों में इजाफा सिर्फ आयात पर रोक नहीं बल्कि डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत गिरने के कारण भी है । इसकी वजह से बाहर से आने वाला सामान अब व्यापारियों को महंगी कीमत पर मिल रहा है जिसकी वजह से वो चीजों को मंहगी कीमत पर बेच रहे हैं यानि सिर्फ चीन के इफेक्ट की वजह महंगाई नहीं आ रही है।