अगर दोनों कंपनियों के बीच यह डील होती है तो दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को जियो प्लेटफॉर्म्स में भी हिस्सेदारी मिल जाएगी।
पिछले एक महीने में हुई 10 अरब डॉलर की डील- पिछले एक महीने में जियो ने फेसबुक, जनरल अटलांटिक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और KKR एंड कंपनी के साथ कुछ 10 अरब डॉलर की डील साइन कर चुका है। कंपनी ने आखिरी निवेश 22 मई को KKR ने किया था। KKR ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी थी। एशिया में यह KKR का सबसे बड़ा निवेश है। इसके पहले फेसबुक ने जियो ( JIO FACEBOOK DEAL ) के साथ 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 5.7 अरब डॉलर की डील की थी । इसके बाद सिल्वर लेक ( SILVER LAKE ) ने 75 करोड़ डॉलर निवेश किया। फिर विस्टा इक्विटी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर निवेश किया। और मई के महीने में ही जनरल अटलांटिक ( GENERAL ATLANTIC jio deal ) ने 87 करोड़ डॉलर जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने का ऐलान किया था।
सूत्रों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने जियो प्लेटफॉर्म्स ( jio platforms ) में निवेश की इच्छा जाहिर की है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि यह निवेश किस तरह से करेगी। आपको मालूम हो कि माइक्रोसाफ्ट के साथ जियो ने फरवरी में एक डील की थी जिसके तहत रिलायंस जियो ( reliance jio ) माइक्रोसॉफ्ट के अजूर क्लाउड (Azures cloud) सर्विस का इस्तेमाल करते हुए देशभर में अपने क्लाइंट्स के लिए डाटा सेंटर बनाना चाहती है।