World Bank में आभास झा को बड़ी जिम्मेदारी, कौन है अचानक सुर्खियों में आय़ा ये शख्स
उन्होने साफ कहा कि अंतरर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन फिलहाल “मैं इसकी तारीख नहीं बता सकता लेकिन यदि कोई व्यक्ति कहता है कि क्या यह अगस्त या सितंबर तक हो सकता है, यह पूरी तरह से हालात पर निर्भर करता है।”
22 मार्च से International Flights पर लगी है रोक- COVID-19 की वजह से भारत में 22 मार्च से ही अंतराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई थी। और 25 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई थी।
1 जून से घरेलू फ्लाइट शुरू करेगी GoAir, सरकार दे चुकी है इजाजत
इन नियमों का करना होगा पालन-