उद्योग जगत

चलती ट्रेन में नहीं ले सकेंगे मसाज का मजा, वेस्टर्न रेलवे ने मसाज सुविधा के प्रस्ताव को वापस लिया

कई लोगों ने इस योजना पर उठा दिए थे सवाल
क्षेत्रीय सांसद और लोकसभा स्पीकर ने भी उठाए सवाल
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Jun 16, 2019 / 10:17 am

Saurabh Sharma

चलती ट्रेन में नहीं ले सकेंगे मसाज का मजा, वेस्टर्न रेलवे ने मसाज सुविधा के प्रस्ताव को वापस लिया

नई दिल्ली। वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने चलती ट्रेन में मसाज सर्विस के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। इस प्रस्ताव को समाज के कई तबकों के विरोध और स्थानीय सांसद के अलावा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की आलोचना के बाद वापस लिया गया। स्पीकर ने तो इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गेयल को खत तक लिख दिया था। आपको बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने राजस्व बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को मसाज सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत जारी, आज ये चुकाने होंगे अपने शहर में दाम

सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र
वेस्टर्न रेलवे की इस योजना पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर पूछा था कि इस प्रकार की सुविधा के लिए चलती ट्रेन में किस तरह से व्यवस्था की जाएगी। क्योंकि महिला यात्रियों में असुरक्षा और असहजता की भावना आ सकती है। वहीं स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने भी मसाज योजना पर रेल मंत्री को लेटर भेज चुके हैं। लालवानी ने पीयूष गोयल को 10 जून को पत्र में लिखा था कि रेलवे की प्रस्तावित मालिश सेवा ‘स्तरहीन’ है। साथ ही इस योजना पर एक बार फिर से विचार करने की जरुरत है।

यह भी पढ़ेंः- भारत ने दिया अमरीका को जवाब, आज से लागू होगा 28 उत्पादों पर आयात शुल्क

वेस्टर्न रेलवे कुछ इस तरह की बनाई थी योजना
वेस्टर्न रेलवे की ओर से चलती ट्रेन में सुबह छह से रात 10 बजे तक यात्रियों के पूरे शरीर के साथ सिर और पैर जैसे अंगों की मालिश करने की योजना बनाई थी। इस सेवा के इस्तेमाल करने पर यात्रियों से 100 से लेकर 300 रुपए तक वसूले जाने थे। इस सर्विस के माध्यम से वेस्टर्न रेलवे ने एक साल में 20 लाख रुपए की कमाई का प्रस्ताव तैयार किया था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / चलती ट्रेन में नहीं ले सकेंगे मसाज का मजा, वेस्टर्न रेलवे ने मसाज सुविधा के प्रस्ताव को वापस लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.