उद्योग जगत

तीसरी तिमाही में भारतीय कंप्यूटर बाजार 20 फीसदी बढ़ा : आईडीसी

उपभोक्ता वित्तीय योजनाओं की ओर से सहायता प्राप्त खर्च में वृद्धि से गेमिंग नोटबुक्स जैसी प्रीमियम डिवाइसेज को मजबूत गति मिली।

Nov 21, 2018 / 05:38 pm

Manoj Kumar

तीसरी तिमाही में भारतीय कंप्यूटर बाजार 20 फीसदी बढ़ा : आईडीसी

नई दिल्ली। भारत में पारंपरिक कंप्यूटर बाजार में 2018 की तीसरी तिमाही में 20.2 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसमें 30.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी इंक शीर्ष पर है तथा 22.9 फीसदी हिस्सेदारी के साथ डेल दूसरे स्थान पर है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (आईडीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत के पूरे कंप्यूटर बाजार ने 27.1 लाख कंप्यूटरों की खपत के साथ पिछली तिमाही से 20.2 फीसदी वृद्धि की है। आईडीसी की क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइसेज ट्रैकर ने कहा कि पिछले साल तीसरी तिमाही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने पर बिक्री में वृद्धि के कारण इसमें 10.6 फीसदी की वार्षिक कमी दर्ज की गई है।
तीन माह में 14.5 लाख कंप्यूटरों की बिक्री

बाजार में पिछली तिमाही की अपेक्षा 33.9 फीसदी वृद्धि के साथ इस तिमाही में कुल 14.5 लाख कंप्यूटर बेचे गए हैं। आईडीसी इंडिया के आईपीडीएस एंड पीसी के शोध प्रबंधक निशांत बंसल ने कहा कि उपभोक्ता वित्तीय योजनाओं की ओर से सहायता प्राप्त खर्च में वृद्धि से गेमिंग नोटबुक्स जैसी प्रीमियम डिवाइसेज को मजबूत गति मिली। त्योहारों के दौरान खरीदारी और ऑनलाइन खरीदारी से भी उपभोक्ताओं ने खर्च किया। पूरे कंप्यूटर बाजार में कुल 1.25 कंप्यूटर बेचे गए, जिसमें नियमित रूप से 7.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।
लघु एवं मध्यम उद्योग में बनी रही कंप्यूटरों की मांग

बंसल ने कहा कि ओडिशा, राजस्थान और असम में बड़ी शैक्षिक परियोजनाओं के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के परिपेक्ष्य में लघु एवं मध्यम उद्योग (एसएमबी) से इसकी मांग बनी रही। राजकीय शिक्षा परियोजनाओं के क्रियान्वयन और मजबूत उपभोक्ता मांग के कारण एचपी इंक ने 17 फीसदी वृद्धि (पिछली तिमाही से इस तिमाही) दर्ज की। लेनोवो 21.3 बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।
 

Hindi News / Business / Industry / तीसरी तिमाही में भारतीय कंप्यूटर बाजार 20 फीसदी बढ़ा : आईडीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.