बैंक का कहना है कि पिछले 3 सालों से बैंक को नुकसान उठाना पड़ रहा है और कोविड-19 ( COBID-19 ) की वजह से ये और भी अधिक हो गया है । जिसकी वजह से बैंक को मजबूरी में ये फैसला लेना पड़ा रहा है।
एचएसबीसी के मुख्य कार्यकारी नोएल क्विन (Noel Quinnn) ने कहा है कि वो निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए बैंक की स्ट्रेटेजी पर दोबारा से विचार कर रहे हैं, इसीलिए हायरिंग को कुछ समय के लिए रोका गया है। इससे पहले भी बैंक अपने बयान में यूरोप और अमेरिका के कारोबार का दायरा घटाने को लेकर कह चुकी है।
फरवरी में किया था छंटनी का ऐलान-
जैसा कि बैंक ने खुद ही कहा है कि उनकी हालत फिलहाल ठीक नहीं है और कोरोना वायरस ( CORONAVIRUS ) की वजह से बैंक को गहन वित्तीय अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ता है। इसके चलते अभी ये फैसला लिया गया है वैसे बैंक ने नौकरी में कटौती का ऐलान इसी साल फरवरी में किया था लेकिन बाद में उसे टाल दिया गया था। अब संकट बढ़ने के चलते बैंक अपना लागत को कम करेगा और कर्मचारियों की संख्या 2.35 लाख से घटाकर 2 लाख करेगी। इसके लिए छंटनी अमेरिका और यूरोप में सबसे पहले होगी