पहले चरण में उत्तर भारत के इन शहरों में मिलेगा लोन कंपनी पहले चरण में उत्तर भारत के राज्यों में योजना का लाभ देने के लिए कार्य करेगी। जिसमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब शामिल है। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों को कंपनी को कवर करने की प्लानिंग है। आईएफएल हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक गोपाल बंसल की मानें तो सभी के लिए आवास मिशन के तहत 2022 तक 2 करोड़ छतों का निर्माण करना कंपनी का मकसद है और आईएफएल हाउसिंग काअनुमान है कि पूरे भारत में किफायती हॉउसिंग के लिए क्रेडिट की मांग 10 लाख करोड़ रुपए सेअधिक होगी । हमारे ग्राहक अनुकूल प्रक्रिया, नीतियों और वितरण के साथ, हम निश्चित रूप से उद्योग में वृद्धि करेंगे। वहीं इसके अलावा कंपनी के डायरेक्टर गौरव सूरी ने कहा कि होम लोन लेने के दौरान कई कारणों से लोग रिजक्ट हो जाते हैं। ऐसे में आईएफएल हाउसिंग फाइनेंस कुछ जरूरी दस्तावेजों के जरिए सरल और पारदर्शिता के साथ लोन मुहैया कराएगी।
एक दशक से कंपनी दे रही ऋण गौरतलब है कि आईएफएल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने किफायती आवासवित्त ऋण की घोषणा की । (आईएफएल), पिछले 10 वर्षों से मुख्य रूप से दिल्ली एनसीआर में संपत्ति पर ऋण व असुरक्षित ऋण के वित्तपोषण के व्यवसाय में है।