इसके अलावा सरकार किन बातों के तहत चीनी उद्योग को राहत देगी उनमें ये प्रमुख हो सकत हैं –
बफर स्टॉक पर सब्सिडी – चीनी के बफर स्टॉक पर सब्सिडी देने का प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। दरअसल चीनी के बफर स्टॉक पर फिलहाल 13.5 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। 40 लाख टन चीनी के बफर स्टॉक पर सब्सिडी देने से इन कंपनियों को करीब 1600 करोड़ रु का फायदा हो सकता है इसीलिए कहा जा रहा है कि ये भी राहत का एक बिंदु हो सकता है।
चीनी एक्सपोर्ट ( sugar export ) पर सब्सिडी – फिलहाल हमारे देश में प्रति टन चीनी पर 10,500 की सब्सिडी मिलती है । 60 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट पर करीब 6 हजार करोड़ रु का फायदा होगा।
इसके अलावा चीनी की कीमत ( sugar price ) में वृद्धि और सॉफ्ट लोन एक्सटेंशन (Soft Loan Extension ) पर चर्चा की बात भी कही जा रही है। हालांकि चीनी उद्योग ( sugar industry ) को तत्काल मदद की जरूरत है लेकिन अभी भी इस बात पर कोई जानकारी नहीं मिली है कि सरकार राहत पैकेज की घोषणा कब तक कर सकती है।