ये भी पढ़ें- Teenagers के लिए Fampay की नई शुरूआत, बैंक अकाउंट के बिना कर पाएंगे mobile banking का इस्तेमाल
2 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा असर-
गूगल ( Google ) के इस फैसले का असर 2 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा। पहले कंपनी ने work from Home को जनवरी 2021 में खत्म किया जाना था।
ये भी पढ़ें – रिटायर केंद्रीय कर्मचारियों के पेंशन को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने दिया पेंशन देने का आदेश
आपको बता दें कि Google के इस तरह के फैसले से बाकी टेक फर्मों ( Tech Firms ) को भी अपनी वर्क पॉलिसी के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया है। दरअसल कई टेक फर्मों ने कहा है कि वे आने वाले महीनों में धीरे-धीरे अपने कार्यालयों को फिर से खोलेंगी। इस बीच, गूगल की ही तर्ज पर माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर ( Micro Blogging Site Twitter ) ने कहा है कि वह अपने सभी कर्मचारियों को अनिश्चितकाल तक Remote work यानि वर्क फ्राम होम की इजाजत देगा।