ये कंपनी Iatric Industries Pvt Ltd के साथ जूतों का निर्माण करेगी । कंपनी भविष्य में जूतों के निर्माण से जुड़े बाकी रॉ मटैरियल्स को पूरे भारत में सप्लाई करने की योजना बना रही है। जिससे कि भारत में बनें सामान की क्वालिटी में सुधार हो सकेगा । MSME मंत्री उदयभान सिंह का कहना है कि इस निवेश से राज्य में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा होंगी ।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले बीते दिनों Korea Chamber of Commerce and Industry (KCCI) के चेयरमैन Yongmaan Park ने उत्तर प्रदेश के छोटे और मझोले उद्योगों के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से बात कर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है। सिंह का कहना है कि भारत और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छुक कंपनियों को राज्य सरकार हर संभव मदद देगी ।
दरअसल कोरोना वायरस के कारण चीन में विदेशी कंपनियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से कंपनियां वहां से बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी कर रही हैं। आपको बता दें कि पिछले महीने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों से कोरना वायरस के बाद के हालात के लिए आर्थिक रणनीति बनाने का आदेश दिया था। जिसमें विदेशों से निवेश को आकर्षित करने वाली योजनाएं और फैसिलिटी भी शामिल होंगी ।