उद्योग जगत

देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल मॉल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान

योकेशिया मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड ने की इस अनोखे मॉल की घोषणा
मॉल के प्रचार-प्रसार पर 250 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना
10 से 50 हजार रुपए तक में किराए पर दुकान ली जा सकेगी मॉल में दुकान

Jun 09, 2019 / 01:48 pm

Saurabh Sharma

देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल मॉल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स में आ रही तेजी और इस क्षेत्र में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों के उतरने के बीच लोगों को घर बैठे मॉल में शॉपिंग कराने का अनुभव प्रदान करने और सीधे दुकान में खरीददारी जैसी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश में शीघ्र ही डिजिटल मॉल शुरू होने जा रहा है। योकेशिया मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कमर्शियल रियल एस्टेट और डिजिटल प्रौद्योगकी का उपयोग करते हुए डिजिटल मॉल ऑफ एशिया नाम से वर्चुअल डिजिटल मॉल शुरू करने की घोषणा की है, जहां सिर्फ ब्रांडेड उत्पादों की बिक्री होगी।

यह भी पढ़ेंः- मानसून की प्रगति, आर्थिक आंकड़ों से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा

ब्रांडेड स्टोर्स बुक करा सकते हैं माॅल में दुकान
डिजिटल मॉल ऑफ एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषभ मेहरा ने यहां इस अनूठी परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक नया बिजनेस मॉडल विकसित किया गया है, जहां ब्रांडेड स्टोर संचालित करने वाले अपने संबंधित शहर के डिजिटल मॉल में दुकान खरीद सकते हैं या किराए पर ले सकते हैं, क्योंकि इसमें सिर्फ संबंधित शहर में ही उत्पाद बेचने का अधिकार होगा। मेहरा ने कहा कि इस मॉल के प्रचार-प्रसार पर 250 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई गई है। इसमें 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक में किराए पर दुकान ली जा सकेगी। इसके लिए उनकी कंपनी बड़े-बड़े ब्रांडों के साथ ही रिटेल ब्रांडेड स्टोर संचालित करने वालों से भी संपर्क कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- देश के सबसे ऊंचे आवासीय टॉवर ‘पैलेस रोयल’ की दोबारा होगी नीलामी

8 देशों में शुरू किया जाएगा डिजिटल माॅल
ऋषभ मेहरा ने कहा कि प्लेटफॉर्म बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब इसका परीक्षण शुरू किया जाएगा। अभी सिर्फ नोएडा में परीक्षण किया जाएगा, लेकिन इसे देश के 20 प्रमुख शहरों में शुरू करने की तैयारी है। वर्ष 2021 तक दुनिया के आठ देशों तक विस्तार की योजना है और इसके लिए रियल एस्टेट क्षेत्र को सेवाएं प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनियों से चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई और मैसूर जैसे शहरों के साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया में डिजिटल मॉल शुरू करने की योजना है।

यह भी पढ़ेंः- Today Petrol-diesel price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, अाज ये हैं आपके शहर में दाम

तैयार किए दिशा निर्देश
– ग्राहक ऑनलाइन खरीद करेंगे, लेकिन वास्तविक अनुभव दुकान में खरीददारी जैसा होगा।
– इस मॉल में किसी वस्तु की बुकिंग किए जाने के बाद संबंधित दुकानदार ग्राहक के यहां अपने कर्मचारी के माध्यम से उस वस्तु की आपूर्ति करेगा और भुगतान प्राप्त करेगा।
– किसी दुकानदार से कमीशन नहीं लिया जाएगा बल्कि उन्हें किराया देना होगा।
– ग्राहक वस्तु को देखने के बाद भुगतान कर सकेगा जिससे ऑनलाइन खरीद में होने वाली धोखाधड़ी से भी बचा जा सकेगा और गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
– डिजिटल मॉल में हर उत्पाद के लिए अलग-अलग फ्लोर होंगे।
– वित्तीय सेवाओं, शिक्षा, फूड कोर्ट, मल्टीप्लेक्स, नाइटक्लब आदि भी होंगे जहां संबंधित क्षेत्र में प्रसिद्ध ब्रांड अपना स्टोर शुरू कर सकेंगे।


Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / देश में शुरू होगा वर्चुअल डिजिटल मॉल, घर बैठे ही खरीद सकेंगे ब्रांडेड सामान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.