एस्सार ऑयल अगले 12 से 15 महीने में देश भर में दो हजार से ज्यादा नए पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। ऐसे में आपके पास भी पेट्रोल पंप खोलने बेहतरीन मौका है। गुप्ता के मुताबिक, कंपनी ने एक साल के भीतर 800 नए पंप खोले हैं। एस्सार ऑयल मार्च 2017 तक 4,300 आउटलेट्स शुरू कर देगी। उसके बाद कंपनी बचे हुए आउटलेट्स को स्थापित करने पर फोकस करेगी।