उद्योग जगत

Indigo और GoAir को राहत, 31 अगस्त तक बदल सकेंगे विमानों के इंजन

Indigo और GoAir को राहत
प्लेन के इंजन बदलने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ी
DGCA ने दिया आदेश

Jun 01, 2020 / 07:50 pm

Pragati Bajpai

GOAIR AND INDIGO

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय ( DGCA ) ने प्राइवेट एयरलाइंस indigo और GoAir को राहत देते हुए प्लेन के इंजन बदलने का आखिरी तारीख को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पहले ये तारीख 31 मई थी। हालांकि एयरलाइंस कंपनियों ( Airlines Companies ) को उन्ही विमानों को उड़ाने की इजाजत होगी जिनमें नए मोडिफाइड इंजन लगे होंगे ।

डीजीसीए ने कहा, ‘दोनों कंपनियों के पास अब भी कुल 60 ऐसे इंजन हैं, जिन्हें पूर्व में दिए गए निर्देश के तहत बदला जाना है। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई और इसका असर विमानों के इंजन बदलने के काम पर भी पड़ा है।

MSMEs सेक्टर में होगी नौकरी की बरसात, निवेश के लिए 20 हजार करोड़ का लोन देगी मोदी सरकार

विमान बंद होने की घटनाओं के बाद हुआ था आदेश- आपको मालूं हो कि अक्टूबर 2019 में इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमानों के फ्लाइट के दौरान इंजन बंद होने की घटनाएं सामने आई थीं। ये घटनाएं पीडब्ल्यू इंजनों के तीसरे चरण के एलपीटी (लो प्रेशर टर्बाइन) ब्लेडों के काम न करने की वजह से हुई थीं। जिसको मद्देनजर रखते हुए DGCA इन इंजनों को बदलने के निर्देश दिए थे ये काम पहले 13 जनवरी तक पूरा होना था लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख 31 मई कर दी गई थी लेकिन 25 मार्च से लागू लॉकडाउन ( CORONA LOCKDOWN ) के कारण एक्सटेंडेड पीरियड में भी इंजन नहीं बदलाए जा सके । यही वजह है कि एक बार फिर से इनकी तारीख को आगे बढा दिया गया है।

आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है एक से ज्यादा Bank Account होना, जानें कैसे कर सकते हैं बंद

इंडिगो के पास 106 ए-320 नियो एयर क्राफ्ट हैं, जबकि गो एयर के पास 43 ऐसे विमान हैं। आपको बता दें कि बीती 25 तारीख को ही देश में फिर से विमान सेवाओं की शुरूआत की गई है। हालांकि विमान सेवाओं की शुरूआत कर दी गई है लेकिन राज्य अभी भी अपनी सीमाओं में कम से कम विमानों की इजाजत दे रहे हैं।

Hindi News / Business / Industry / Indigo और GoAir को राहत, 31 अगस्त तक बदल सकेंगे विमानों के इंजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.