डीजीसीए ने कहा, ‘दोनों कंपनियों के पास अब भी कुल 60 ऐसे इंजन हैं, जिन्हें पूर्व में दिए गए निर्देश के तहत बदला जाना है। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन में आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई और इसका असर विमानों के इंजन बदलने के काम पर भी पड़ा है।
विमान बंद होने की घटनाओं के बाद हुआ था आदेश- आपको मालूं हो कि अक्टूबर 2019 में इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमानों के फ्लाइट के दौरान इंजन बंद होने की घटनाएं सामने आई थीं। ये घटनाएं पीडब्ल्यू इंजनों के तीसरे चरण के एलपीटी (लो प्रेशर टर्बाइन) ब्लेडों के काम न करने की वजह से हुई थीं। जिसको मद्देनजर रखते हुए DGCA इन इंजनों को बदलने के निर्देश दिए थे ये काम पहले 13 जनवरी तक पूरा होना था लेकिन कुछ कारणों से इसकी तारीख 31 मई कर दी गई थी लेकिन 25 मार्च से लागू लॉकडाउन ( CORONA LOCKDOWN ) के कारण एक्सटेंडेड पीरियड में भी इंजन नहीं बदलाए जा सके । यही वजह है कि एक बार फिर से इनकी तारीख को आगे बढा दिया गया है।
इंडिगो के पास 106 ए-320 नियो एयर क्राफ्ट हैं, जबकि गो एयर के पास 43 ऐसे विमान हैं। आपको बता दें कि बीती 25 तारीख को ही देश में फिर से विमान सेवाओं की शुरूआत की गई है। हालांकि विमान सेवाओं की शुरूआत कर दी गई है लेकिन राज्य अभी भी अपनी सीमाओं में कम से कम विमानों की इजाजत दे रहे हैं।