पूरे विश्व में बढ़ चुकी है साबुनों की बिक्री-
कोरोनावायरस की वजह से साबुन ओं की बिक्री ग्लोबल रूप से काफी बढ़ चुकी है स्पष्ट रूप से कहे तो इसमें अब तक 62 फ़ीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है । मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में डिटॉल के शेयर्स 430 बेसिस प्वाइंट ऊपर उछल चुके हैं ।अगर इसकी लाइव बॉय से तुलना करें तो लाइफ ब्वॉय का शेयर 2019 में 13.1 फ़ीसदी था जबकि डेटॉल का मार्केट शेयर 10.4 फीसदी था । वही गोदरेज दूसरे नंबर का ब्रांड है जिसका मार्केट शेयर 12.3 फ़ीसदी था 2 सालों में डेटॉल के मार्केट में काफी उछाल आया है ,उसी का परिणाम है कि डेटॉल ने लाइफ ब्वॉय को पछाड़कर इतिहास बना दिया है। डेटॉल साबुन यूके हेल्थ केयर एंड कंज्यूमर गुड्स मेकर Reckitt Benckiser का प्रोडक्ट है ।
घट चुका है Lifebuoy का मार्केट शेयर-
2017 में लाइव बॉय का मार्केट शेयर 15.7 फीसदी था जो 2 सालों में घटकर 2019 में 13.1 फ़ीसदी रह गया था वहीं दूसरी तरफ डेटॉल इस मामले में लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जा रहा था ।
2020 की पहली छमाही में डिटॉल की बिक्री में लगभग 500 करोड रुपए का इजाफा हुआ है