साइकिलिंग इंडस्ट्री ट्रेंड पर नजर रखने वाले जे टाउनले का कहना है कि, 1970 के दशक में तेल संकट के बाद से पिछले दो महीनों में अमेरिका में साइकिल की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। उन्होने बताया की लोगों में साइकिल खरीदने की होड़ सी लगी है।
सरकार बना रही है नया ट्रांसपोर्ट प्लान- साइकिलों की बत करें तो इटली में साइकिल खरीदने पर 60 फीसदी खर्च सरकार उठा रही है। तो वहीं फिलीपीन्स भी साइकिलों की बिक्री काफी बढ़ी है । दुनिया के कई देश कोविड-19 ( COVID-19 ) की वजह से अपनी नई ट्रांसपोर्ट नीति बना रहे हैं। ये ट्रेंड दुनिया भर में देखा जा रहा है। यूके में कुछ जगहों पर कार को बैन कर दिया गया है तो रोम और मनीला में अलग से साइकिल लेन बनाई गई है दरअसल फिलहाल लोग साइकिल से चलना पसंद कर रहे हैं।
उत्पादन में कमी के कारण दिक्कत- मांग में जिस तरह से बढ़ोत्तरी हुई है उसके मुकाबले उत्पादन न हो पाने के कारण साइकिलों की कमी ( cycle shortage ) हो रही है। दरअसल पूरी दुनिया में लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन ( cycle production ) बंद है। साइकिल की डिमांड इतनी ज्यादा है कि अमेरिका ( america ) में भी लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं अमेरिका की बात करें तो अमेरिका अपनी 90% साइकिलों के लिए चीन पर निर्भर है।