उद्योग जगत

दिल्ली चुनाव से पहले केंद्र का दावा, झुग्गीवासियों को अगले दो साल में मिलेगा मकान

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया दावा
दो लाख परिवारों को दिए जाएंगे मकान, 10 लाख लोगा होंगे लाभार्थी
आवंटन के दौरान लाभार्थी को सिर्फ देना होगा 1.42 लाख रुपए

Dec 28, 2019 / 05:02 pm

Saurabh Sharma

Center claim before Delhi election, slum dwellers get house next 2 yrs

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में कोई झुग्गी नहीं रहेगी, सभी झुग्गीवासियों के पास मकान होगा। यह दावा है केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ( Union Minister of State for Housing and Urban Affairs Hardeep Singh Puri ) का। पुरी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले दो-ढाई साल में दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों को रहने के लिए मकान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- RBI से सरकार को मिली बड़ी चेतावनी, सितंबर 2020 में बढ़ेगा बैंकों का NPA

पहले चरण में होंगे इतने मकान
केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, “आने वाले कुछ दिनों में कठपुतली कॉलोनी कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और अशोक बिहार में बने 7,500 नए आवास इन्हें (झुग्गीवासियों को) प्रदान किए जाएंगे जिनके लाभार्थियों की संख्या 37,000 हैं।”

यह भी पढ़ेंः- सरकार ने घाटे में चल रहे 3 बैंकों को दी 8655 करोड़ की मदद

दूसरे चरण में इन लोगों को मिलेगा फासदा
उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे चरण में 34,000 परिवारों को जेजे कलस्टर स्कीम में मकान प्रदान किए जाएंगे जिनमें 1.70 लाख लाभार्थी होंगे। ये मकान दिलशाद गार्डन, पीतमपुरा, शालीमारबाग, रोहिणी, कालकाजी और कुसुमपुर पहाड़ी, वसंत विहार अब अन्य इलाके में हैं।

यह भी पढ़ेंः- इनकम टैक्स से लेकर जीएसटीे तक ये बदले हुए नियम 2020 में स्वागत करेंगे हमारा

तीसरे और चौथे चरण के लाभार्थी
पुरी ने बताया कि तीसरे चरण में 160 जेजे कलस्टर में 85,000 परिवारों को मकान दिया जाएगा जिनमें 4.25 लाख लाभार्थी होंगे। उन्होंने बताया कि आखिर में 186 कलस्टर के लिए अप्रैल 2020 तक टेंडर जारी होंगे इनमें 75,000 परिवार शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का सुझाव, मार्केट रेट पर हो सकती है छोटी बचत योजना की ब्याज दरें

11 लाख के मकान 1.42 लाख रुपए में
केंद्रीय मंत्री यहां प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ( पीएमएवाई-यू ) की प्रगति की जानकारी दे रहे थे। पुरी ने कहा, “इस योजना के तहत झुग्गियों में निवास करने वाले कुल दो लाख परिवारों को मकान मुहैया करवाए जाएंगे जिनमें 10 लाख लाभार्थी होंगे।” उन्होंने, कहा, “पीएमएवाई-यू के तहत ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ की स्कीम के तहत हमने 7,500 मकान पहले ही बना दिए हैं जिनमें 37,000 लाभार्थी हैं। ऐसे आवास का बाजार में औसत दाम 11-14 लाख रुपये है जिसमें लाभार्थी को सिर्फ 1.42 लाख रुपए देना होगा।”

Hindi News / Business / Industry / दिल्ली चुनाव से पहले केंद्र का दावा, झुग्गीवासियों को अगले दो साल में मिलेगा मकान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.