यह भी पढ़ेंः- Crude के Rude होने से कहीं निकल ना जाए भारत का दम
सस्पेंस में रखा है कितना बढ़ेगा किराया
फ्रेट और पैसेंजर किराए में कितनी बढ़ोतरी होगी, अभी चेयरमैन ने इस बात को सस्पेंस में रखा है। उन्होंने कि मौजूदा समय में फ्रेट फेयर अपने पीक पर है। इसमें बढ़ोतरी होगी या नहीं अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हो सकता है कि इसमें बढ़ोतरी ना हो, जिसके चांस ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा फ्रेट किराए को कम करने की जरुरत है इसमें आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी करना बेहद संवेदनशील निर्णय है। जब तक इस मामले में विस्तार से बातचीत नहीं होती तब तक कुछ भी कहना गलत है। वहीं दूसरी ओर पैसेंजर फेयर में कितना इजाफा होगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ेंः- मात्र 9 महीने में करीब 5500 करोड़ जीबी डेटा पी गए भारतीय
आखिर क्यों रेलवे की स्थिति खराब
वीके यादव के अनुसार भारतीय रेलवे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके बाद भी स्थिति काफी खराब बनी हुई है। वैसे तो इसके कई कारण है, लेकिन सबसे बड़ी वजह है पेंशनर्स। उन्होंने कहा कि रेलवे के पास कर्मचारियों से ज्यादा पेंशनर्स हैं। जिन पर रेलवे को पेंशन देने के नाम पर सबसे ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समस में रेलवे में कर्मचारयों की संख्या 12 लाख है और पेंशनर्स की संख्या 13 लाख है। उन्होंने वित्त मंत्रालय से पेंशन खर्च में योगदान देने की भी अपील की है।