बीते पांच साल से PM Narendra Modi चला रहे थे Chinese App, अब किया Account बंद
कंपनी अपने लॉन्ग टर्म प्लान को पूरा करने के लिए कैपिटल एलोकेशन अर्निंग और ग्रोथ पर फोकस करेगी इसके अलावा फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के जरिए भी कमाई का लक्ष्य है जिनमें रिजोनेंस अपॉर्चुनिटी फंड ,एलारा अपॉर्चुनिटी फंड ,नोमूरा सिंगापुर लिमिटेड और अन्य नाम शामिल है ।
Whatsapp पर जल्द मिल सकती है Payment Service की सुविधा, तारीख की नहीं हुआ है खुलासा
कंपनी के प्लांट के बारे में बताते हुए डायरेक्टर विनोद कुमार ( Director Vinod Kumar ) का कहना है कि पूंजी एलोकेशन करते वक्त कंपनी अब फ्री कैश फ्लो ( free cash flow ) पर ज्यादा जोर देगी और कंपनी का ऐसा करने का इरादा शेयरहोल्डर्स कुछ ज्यादा फायदा पहुंचाना है। कुमार का कहना है कि कंपनी अपने शेरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देना चाहती है इसी वजह से हमने अपने उद्देश्य को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है और कंपनी उनको पाने के लिए लगातार काम करेंगी जिसमें प्राथमिक ईपीएस ग्रोथ को पूरा करने पर ध्यान दिया जाएगा
विनोद कुमार ने इसके आगे बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2020-21 ( Finanial Year 2020-21 ) में रिटर्न ऑन कैपिटल इनवेस्टेड ( return on capital invested ) में 32.78 फ़ीसदी और रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट ( Return On Capital investment ) में 24 फ़ीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है । अगर योजना काम करती है तो इस तरह से कंपनी की ईपीएस में 7.24 फ़ीसदी के मुकाबले 30.4% की ग्रोथ का अनुमान है।