यह भी पढ़ें – भारतीय नमक बना यूरोप और अमरीका के लिए वरदान, आखिर क्यों?
तीन दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में 20 फीसदी तक की गिरावट
बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी की वजह से खपत में कमी आई है। इस वजह से पिछले साल ही दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इस ऑटो इंडस्ट्री में कार बिक्री रिकार्ड निचले स्तर पर फिसल चुका है। ऑटो इंडस्ट्रीज में कंपनियों की बात करें तो मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। इन तीनों कंपनियों को स्टॉक्स में अब तक 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। नोमुरा होल्डिंग्स के एनलिस्ट कपिल सिंह ने कहा कि शुरुआती ट्रेंड अनुमान से कमजोर दिख रहा है। कमजोर मांग की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की अधिकतर कंपनियों की अर्निंग में रिस्क देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – वित्त मंत्रालय ने कहा- वित्त वर्ष 218-19 में धीमा हो सकता है आर्थिक विकास, जानिए क्या है प्रमुख वजह
साल 2017 के बाद इस साल अप्रैल में 17 फीसदी लुढ़का मारुति सुजुकी के शेयर्स
मार्च माह में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री साल 2014 के बाद सबसे कम रही है। इसके बारे में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ( SIAM ) ने जानकारी दी। मंगलवार के पहले देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर्स में लगातार 7 दिनों तक गिरावट देखने को मिली। साथ ही साल 2017 में अप्रैल माह की तुलना में इस साल अप्रैल में कंपनी की रिवेन्यू 17 फीसदी तक लुढ़क गई है।
यह भी पढ़ें – सुस्त हुई विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार, अप्रैल में 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा पीएमआई
इन दो कंपनियों को शेयर बाजार में हुआ फायदा
हालांकि, इस साल एसएंडपी सेंसेक्स के ऑटो इंडेक्स में दो कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है, जिनका नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड और जगुआर लैंड रोवर है। पिछले फरवरी माह में इन दोनों कंपनियों के शेयर्स 2011 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर पर फिसल गए थे। दोपहिया व तिपहियों की बिक्री की वजह से बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयर्स में 11 फीसदी की तेजी रही है। मार्च में खत्म हुई तिमाही तक कंपनी ने करीब 50 लाख वाहनों को बेचा था।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.