उद्योग जगत

नवंबर के महीने में ऑटो कंपनियों में मंदी जारी, गाडिय़ों की बिक्री में आई गिरावट

Tata Motors Sales में देखने को मिली 25 फीसदी की गिरावट
Mahindra And Mahindra में नवंबर महीने में 9 फीसदी तक घटी बिक्री
Maruti Suzuki के वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में हुई 1.9 फीसदी कम

Dec 02, 2019 / 08:55 am

Saurabh Sharma

Auto companies continue to slow down in November, Auto sales fall

नई दिल्ली। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। जो बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं है। सभी ऑटो कंपनियों की बिक्री में गिरावट ( Auto companies sales decline ) देखने को मिली है। सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) को नुकसान हुआ है। जिसकी बिक्री में 25 फीसदी तक कमी आई है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ( mahindra and mahindra ) की बिक्री में 9 और मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) की बिक्री में 1.9 फीसदी तक कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : तीन दिनों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

टाटा मोटर्स की बिक्री में 25 फीसदी तक कमी
टाटा मोटर्स ने रविवार को बताया कि घरेलू बाजार में उसके वाहनों की बिक्री में नवंबर के दौरान पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी की गिरावट आई। टाटा मोटर्स ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में की गई रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने बीते महीने 38,057 वाहन बेचे जबकि पिछले साल नवंबर में 50,470 वाहनों की बिक्री हुई थी। निर्यात समेत कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल से करीब 25 फीसदी घटकर 41,124 वाहन रह गई। टाटा मोटर्स ने नवंबर में देश में 27,657 व्यावसायिक वाहन बेचे जाकि पिछले साल के इसी महीने की बिक्री के आंकड़े 33,488 से 17 फीसदी कम है। कंपनी ने नवंबर के दौरान 2,931 वाहन निर्यात किए जोकि पिछले साल से 34 फीसदी कम है।

यह भी पढ़ेंः- Seltos की सफलता के बाद Kia Carnival होगी भारत में लॉन्च, Innova Crysta को देगी टक्कर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 9 फीसदी घटी
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री पिछले साल से 9 फीसदी घट गई। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि निर्यात समेत उसके वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में 41,235 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 45,101 बेचे थे। यात्री वाहन सेगमेंट (युटिलिटी वाहन, कार और वैन) में एमएंडएम ने नवंबर 2019 में 14,637 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के 16,188 वाहन से 10 फीसदी कम है। वहीं, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल से 12 फीसदी घटकर 17,384 रह गई। मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री नवंबर में घटकर आधी रह गई। कंपनी ने बीते महीने 311 मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के 637 से 51 फीसदी कम है। कंपनी के वाहनों का कुल निर्यात पिछले साल से 26 फीसदी घटकर 2,321 रह गई।

यह भी पढ़ेंः- Tata Altroz से 3 दिसंबर को पर्दा उठाएगी कंपनी, धाकड़ लुक के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री 1.9 फीसदी घटी
देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी। मारुति ने नवंबर 2019 में 1,50,630 वाहन बेचे जबकि कंपनी के वाहनों की बिक्री पिछले साल नवंबर में 1,53,539 हुई थी। मारुति सुजुकी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस साल नवंबर में उसने घरेलू बाजार में 1,39,133 यात्री वाहन बेचे जोकि पिछले साल से 3.3 फीसदी कम है। वहीं, हल्के व्यावसायिक मॉडल-सुपर कैरी- वाहनों की बिक्री 2,267 रही जोकि पिछले साल से 6.5 फीसदी अधिक है। मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कुल 1,41,400 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.2 फीसदी कम है। मारुति के वाहनों का निर्यात बीते महीने 7.7 फीसदी घटकर 6,944 वाहन रह गया।

Hindi News / Business / Industry / नवंबर के महीने में ऑटो कंपनियों में मंदी जारी, गाडिय़ों की बिक्री में आई गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.