आनंद महिन्द्रा के इस ट्वीट को आप नीचे पढ़ सकते हैं।
आपको बता दें कि खबर लिखे जाने से 55 मिनट पहले किए गए इस ट्वीट को अब तक 4.8 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। आनंद महिन्द्रा माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही वो अपने ट्वीट ( Tweet ) के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं ।
गुरूवार को उन्होने हाल ही में चर्चित हुए शब्द webinar को बैन करने की मांग की थी । दरअसल लॉकडाउन ( lockdown ) की वजह से फिलहाल किसी तरह की फिजिकल मीटिंग नहीं हो पा रही है ऐसे में हर कोई zoom मीटिंग्स कर रहा है। बड़े स्तर पर होने वाली इन मीटिंग्स के लिए वेबिनार ( webinar ) शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। साफ शब्दों में कहें तो आसान शब्दों में समझे तो वीडियो कॉल के जरिए ऑफिशियल मीटिंग अटेंड करना’ लेकिन आनंद महिन्द्रा को ये शब्द कुछ खास पसंद नहीं आया और वो इसे डिक्शनरी से गायब कर देने की इच्छा व्यक्त ट्वीट के जरिए व्यक्त कर रहे थे ।