‘रेड पास’ (AirAsia Red Pass) कैसे हासिल कर सकते हैं- एयर एशिया ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी देते हुए 50000 रेड पास जारी करने की बात कही । कंपनी ने बताया कि कोई भी डॉक्टर अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर या ID प्रुफ को 19 जून 2020 तक कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड कर इस स्कीम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
6 साल पहले शुरू हुई थी सर्विस- air asia ने 6 साल पहले गोआ के लिए उड़ान भरकर एविएशन इंडस्ट्री में कदम रखा था । इसके बाद से यह विमान कंपनी 21 जगहों के लिये उड़ान भरती है। फिलहाल कंपनी के पास 30 एयरबस A320 एयरक्राफ्ट्स हैं। आपको मालूम हो कि इस कंपनी को टाटा ग्रुप ( tata group ) और एयर एशिया ( Air Asia ) मिलकर प्रमोट करते हैं। एयर एशिया अपनी किफायती सर्विस के लिए जानी जाती है।