यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani ने शुरू की पिता की पुरानी परंपरा, Share Holders को Dividend के साथ भेजा खास Gift
मदर डेयरी ब्रेड की खास बातें
– मदर डेयरी ने तीन तरह के ब्रेड बाजार में उतारे हैं।
– सैंडविच, ब्राउन और फ्रूट एंड मिल्क ब्रेड शामिल।
– 15 से 40 रुपए रखी गई हैं ब्रेंड की कीमत।
– सैंडविच ब्रेड का 500 ग्राम का पैक 30 रुपए का होगा।
– 700 ग्राम का पैक 40 रुपए का होगा।
– ब्राउन ब्रेड के 400 ग्राम पैक की कीमत 30 रुपए का होगा।
– फ्रूट एंड मिल्क ब्रेड का 150 ग्राम का पैकेट 15 रुपए में उपलब्ध होगा।
– शुरुआती दिनों में दिल्ली एनसीआर में 1800 मिल्क बूथों और सफल के स्टोर्स होगी ब्रेड की बिक्री।
– कंपनी ने हाल के दिनों में 20 नए प्रोडक्ट्स किए लांच।
– ब्रेड के साथ कंपनी लांच करेगी 5 तरह की मिठाइयां।
यह भी पढ़ेंः- Delhi में 8 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ Diesel, जानिए कितना कम हुआ VAT
क्या है कंपनी की प्लानिंग
– मदर डेयरी ने अगले तीन साल में ब्रेड सेगमेंट से 100 करोड़ रुपए कमाने का टारगेट।
– करीब 5300 करोड़ रुपए का है देश में ब्रेड का बाजार।
– बीते पांच सानों में 10 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा कारोबार।
– कंपनी का एनुअल रेवेन्यू है 10 से 11 हजार करोड़ रुपए।
– कंपनी ने रेवेन्यू को पांच साल में 25 हजार करोड़ करने का टारगेट रखा।
यह भी पढ़ेंः- Anil Ambani के Head Office पर कब्जा करेगा यह बैंक, 2900 करोड़ के Loan Default का है मामला
इन कंपनियों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर
मदर डेयरी के ब्रेड कारोबार में आने कई कंपनियों को कढ़ी टक्कर मिलने के आसार हैं। जिनमें ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मॉडर्न फूड इंडस्ट्रीज, बॉन न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड, किटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हारवेस्ट गोल्ड इंडस्ट्रीज और परफेक्ट ब्रेड ग्रुप ऑफ कंपनीज का नाम शामिल हैं। जानकारों की मानें तो देश के आम लोगों का मदर डेयरी पर काफी विश्वास है। ऐसे में कोई दूध लेने जाएगा तो ब्रेड होने पर ब्रेड भी लेगा, उसे किसी दूसरी दुकान पर जाने की जरुरत नहीं होगी।