अब Business शुरू करने के लिए Loan मिलना होगा आसान, Govt लेकर आ रही है नया Portal
महाराष्ट्र सरकार ने दिया बड़ा झटका
चीन को महाराष्ट्र सरकार की ओर से बड़ा झटका मिला है। उद्धव सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ साइन की हुई तीन बड़ी डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ये तीनों ही डील करीब 5 हजार करोड़ रुपए की थी। इससे हजारों नौकरियां भी पैदा होंती। मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0 इंवेस्टर समिट में ये तीनों डील इन की गई थी। राज्य के उद्योग मंत्री सौरभ देसाई के अनुसार तीनों ही डील गलवान हिंसा से पहले साइन हुई थीं। केंद्र सरकार को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। हाल ही विदेश मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों को कहा गया था कि फिलहाल चीन के साथ कोई कारोबारी रिश्ता ना रखा जाए।
इन प्रोजेक्ट्स के लिए हुई थी डील
– पहला प्रोजेक्ट ग्रेट वॉल मोटर्स का 3,770 करोड़ रुपए का था जिसेे पुणे के पास ऑटोमोबाइल प्लांट लगना था।
– दूसरी प्रॉजेक्ट पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी और फोटोन का था, जिसकेे तहत 1 हजार करोड़ रुपये में यूनिट लगनी थी।
– तीसरा प्रॉजेक्ट हिंगली इंजिनियरिंग 250 करोड़ रुपए का था।
अब कैसे चलेगा काम, एक समान हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
रेलवे और बीएसएनएल भी दे चुके हैं झटका
– रेलवे ने भी चीनी कंपनी का ठेका रद्द करते हुए करीब 417 करोड़ का झटका दिया था।
– यह चीनी कंपनी बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजायन इंस्टीट्यूट के पास था।
– कानपुर और मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे खंड पर सिग्नल और दूरसंचार का काम होना था।
– वही भारत सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी चीनी कंपनी के इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल न करने को कहा है।
– बीएसएनएल और एमटीएनएल ने सभी चीनी टेंडर्स को कैंसिल कर दिया है।
– इस कदम से चीन को करीब 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा।