यह भी पढ़ेंः- पांच दिनों में 70 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल लगातार दूसरे दिन हुआ सस्ता
औद्योगिक उत्पादन की दर पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले भी कम रही है। पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.6 फीसदी दर्ज की गई थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आधार वर्ष 2011-12 के अनुसार, आईआईपी सितंबर महीने में 123.3 था जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 4.3 फीसदी कम है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार को विनिवेश से की 12995 करोड़ रुपए की कमाई, इतने रुपए का रखा है लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान सकल औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की दर पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.3 फीसदी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में सितंबर महीने में 3.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, खनन कार्य में 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।