आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, LPG Cylinder Price में लगातार दूसरे महीने इजाफा
दरअसल बैंक के जानकारों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अच्छी ग्रोथ और बिजनेस बढ़ाने के लिए बैंक ने ( Jobs In SBI ) ये फैसला किया है। इन इलाकों में बिजनेस बढ़ाने ( Business Growth ) के इरादे से SBI ग्रुप ने अगले 6 महीनों में 2000 जूनियर से मिडिल लेवल तक के एग्जिक्युटिव्स की हायरिंग ( HIRING STARTED ) करने का फैसला किया है ।
सेल्स ( Sales ) और कॉल सेंटर ( Call Centre ) में होंगी भर्तियां ( jobs ) – कंपनी के क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) बिजनेस को बढ़ाने ( Increase Business ) के उद्देश्य से सेल्स ( Sales ) और कॉल सेंटर ( Call Centre ) में भर्तियां की जाएंगी । इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस काम के लिए ग्रामीण और एग्रीकल्चर क्षेत्र ( Agriculture Area ) के अनुभवी लोगों को नौकरी दी जाएंगी। यही वजह है कि कॉल सेंटर और सेल्स में करीब 1500 लोगों नौकरी देने का टार्गेट है।
कितनी होगी सैलेरी ( PAYSCALE ) – जूनियर लेवल ( junior level jobs in SBI ) पर होने वाली इन हायरिंग्स में नौकरी पाने वालों को 15 हजार से लेकर 25 हजार तक की सैलरी ( Salary in SBI ) दी जाएगी। आपको मालूम हो कि पिछले साल भी बैंक ने सर्विस क्वालिटी इंप्रूव करने के लिए 2000 ऑफिसर और करीब 8000 क्लर्क की भर्ती की थी।