बुआ नहीं गई ससुराल, भतीजे-बहू ने पीटा
राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध के साथ बेटे-बहू ने विवाद किया। बुआ के ससुराल जाने की बात को लेकर आरोपियों ने पहले पिता से विवाद किया और इसके बाद आरोपी ने अपनी बुआ को भी पीट दिया। छगनलाल पिता रामरतन (60) रंगवासा की शिकायत पर बेटे गणेश और बहू सुनिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि बेटा गणेश शराब पीकर घर पर आया। घर आते ही उनकी बहन से बोला कि अपने ससुराल चले जाना। इस पर वृद्ध ने बोला कि बहन मीराबाई शादी के बाद से ही मेरे साथ रह रही और यहीं रहेगी। इसी बात को लेकर बेटे ने उन्हें तथा बहन के साथ में विवाद करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी बुआ के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बहू सुनिता भी वहां पर आ गई और उनके साथ में गाली-गलौज करने लगी। दोनों ने धमकाया कि ससुराल नहीं गई तो उसे जान से मार देंगे।
राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध के साथ बेटे-बहू ने विवाद किया। बुआ के ससुराल जाने की बात को लेकर आरोपियों ने पहले पिता से विवाद किया और इसके बाद आरोपी ने अपनी बुआ को भी पीट दिया। छगनलाल पिता रामरतन (60) रंगवासा की शिकायत पर बेटे गणेश और बहू सुनिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि बेटा गणेश शराब पीकर घर पर आया। घर आते ही उनकी बहन से बोला कि अपने ससुराल चले जाना। इस पर वृद्ध ने बोला कि बहन मीराबाई शादी के बाद से ही मेरे साथ रह रही और यहीं रहेगी। इसी बात को लेकर बेटे ने उन्हें तथा बहन के साथ में विवाद करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी बुआ के साथ में गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बहू सुनिता भी वहां पर आ गई और उनके साथ में गाली-गलौज करने लगी। दोनों ने धमकाया कि ससुराल नहीं गई तो उसे जान से मार देंगे।