ये भी पढें – बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 1 करोड़! दो दिन में उठी एक और मांग इलाज के दौरान मौत
बता दें ये पूरी घटना इंदौर जिले के फूटी कोठी ब्रिज का बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम 22 वर्षीय हिमांशु सोलंकी अपने रिस्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। हिमांशु के साथ विनोद नामक शख्स भी मांझे से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में हिमांशु को नजदीकी अस्पताल पंहुचा लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई।
ये भी पढें – खनिज विभाग के 16 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग जानकारी के मुताबिक हिमांशु सोलंकी भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।वह पिछले एक साल से सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक के पिता संजय मनावर एक बैंककर्मी है और उसकी मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
ये भी पढें – AI पढ़ेगा दिमाग, बताएगा क्लासरूम में कितना मन लगाकर पढ़ रहे बच्चे साधारण मांझा
मृतक के परिजन को आशंका है कि उनके बेटे की मौत चाइना मांझे(China Manjha) से हुई है। वहीं द्वारकापुरी थाने के टीआई आशीष सप्रे के मुताबिक, जिस डोर से हिमांशु की मौत हुई है वह एक साधारण मांझा है। परिजन के सामने भी इसकी जांच की गई है। पुलिस ने मांझा जब्त कर लिया है।