scriptमौत का LIVE VIDEO, छठी मंजिल से जमीन पर गिरा युवक | Young man died after fall down from apollo tower Indore | Patrika News
इंदौर

मौत का LIVE VIDEO, छठी मंजिल से जमीन पर गिरा युवक

पलासिया चौराहे के पास बने अपोलो टॉवर से एक छात्र गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

इंदौरJun 29, 2016 / 05:02 pm

Narendra Hazare

tushar

tushar

(तुषार का फाइल फोटो। (इनसेट में हॉस्पिटल में भर्ती तुषार।))

इंदौर। पलासिया चौराहे के पास बने अपोलो टॉवर से एक छात्र गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश में जुटी गई है। छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक छात्र तुषार ग्राउंड फ्लोर पर नोटी किड्स वियर दुकान पर काम करता था। छात्र बाथरूम जाने का बोलकर गया था लेकिन कुछ देर बाद उसके गिरने की सूचना मिली। तुषार 6ठीं मंजिल से कार पार्किंग में गिरा। कुछ देर बाद लोगों ने भीड़ इकट्ठा हुई और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान तुषार की मौत हो गई। दुकान संचालक के अनुसार वो बीकॉम सेकेण्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर मंगलवार को ही दुकान पर आया था। पूरी घटना सीसीटवी कैमरे में भी कैद हो गई। ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

यहां देखिए Live Video

Hindi News / Indore / मौत का LIVE VIDEO, छठी मंजिल से जमीन पर गिरा युवक

ट्रेंडिंग वीडियो