scriptपुलिस का अनोखा अंदाज : सड़क पर आए यमराज, लोगों की दी घर में रहने की सीख – देखें वीडियो | Yamraj became police Constable to make people aware of corona virus | Patrika News
इंदौर

पुलिस का अनोखा अंदाज : सड़क पर आए यमराज, लोगों की दी घर में रहने की सीख – देखें वीडियो

एमजी रोड पुलिस का अनोखा अंदाज

इंदौरApr 18, 2020 / 10:04 am

KRISHNAKANT SHUKLA

police_constable_in_indore_dressed_up_as_yamraj.png

पुलिस का अनोखा अंदाज : सड़क पर आए यमराज, लोगों की दी घर में रहने की सीख – देखें वीडियो

इंदौर : शहर के एमजी रोड थाने का सिपाही यमराज की वेशभूषा में इलाके में निकला और माइक से लोगों को घर में रहने की सीख देता रहा। बेवजह घूमते मिले लोगों से उठक बैठक भी लगवाई। टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया पुलिस लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक कर रही है। शुक्रवार शाम अनूठा प्रयास किया गया।

थाने के सिपाही जवाहर सिंह जादौन को यमराज की पोशाक पहनकर इलाके में घुमाया गया। वह माइक के जरिए लोगों को समझाता रहा कि घर से बाहर नहीं निकले, बाहर निकलने पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। इससे जान भी जा सकती है। तब आपको मैं अपने साथ यमलोक ले जाऊंगा।

 

इस अनूठे प्रयास को लोग घर के अंदर से कोतूहलवश देखते रहे, सड़क पर मिले लोगों को रोक कर उसने बाहर निकलने की वजह पूछी तो एक युवक ने बताया वह दवाई लेने आया है। पास में ही घर है इतनी दूर से यहां तक आने पर रास्ते में कोई दवाई दुकान नहीं मिलने के प्रश्न पर वह जवाब नहीं दे पाया। उसे उठक-बैठक लगवा कर छोड़ा गया।

Hindi News / Indore / पुलिस का अनोखा अंदाज : सड़क पर आए यमराज, लोगों की दी घर में रहने की सीख – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो