थाने के सिपाही जवाहर सिंह जादौन को यमराज की पोशाक पहनकर इलाके में घुमाया गया। वह माइक के जरिए लोगों को समझाता रहा कि घर से बाहर नहीं निकले, बाहर निकलने पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है। इससे जान भी जा सकती है। तब आपको मैं अपने साथ यमलोक ले जाऊंगा।
इस अनूठे प्रयास को लोग घर के अंदर से कोतूहलवश देखते रहे, सड़क पर मिले लोगों को रोक कर उसने बाहर निकलने की वजह पूछी तो एक युवक ने बताया वह दवाई लेने आया है। पास में ही घर है इतनी दूर से यहां तक आने पर रास्ते में कोई दवाई दुकान नहीं मिलने के प्रश्न पर वह जवाब नहीं दे पाया। उसे उठक-बैठक लगवा कर छोड़ा गया।